सुलतानपुर , दिसंबर 06 -- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में राम वन पथ गमन अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर शनिवार भोर में चार बजे कूरेभार चौराहे पर अयोध्या दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक महाराष्ट्र की टूरिस्ट बस को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रेलर दोनों पलट गए। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई था लगभग 15 घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र प्रान्त के जलगांव ज़िले के कलाने, तालुका दरंगा क्षेत्र के रहने वाले करीब 40 श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन कर प्रयागराज दर्शन के लिए जा रहे थे। शनिवार की भोर करीब चार बजे कूरेभार चौक पर बस पहुंची थी कि ट्रेलर की तेज रफ्तार से उसका नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे उसने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में एक महिला की जहां मौत हो गई है वही 15 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर मदद के लिए दौड़े और पलटी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।
घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा तत्काल कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर प्रर्येश दीक्षित की टीम द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। इलाज के दौरान वर्षा किरन पाटिल 45 निवासी पुणे की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित