नागपुर , दिसंबर 03 -- महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आठ से 14 दिसंबर के बीच यहां आयोजित होगा जिसमें 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

राज्य सरकार ने बताया कि पुणे में होने वाला यह सत्र पहले दो हफ़्ते का था, लेकिन इसका समय घटाकर सिर्फ़ सात दिन कर दिया गया है।

यह घोषणा विधानसभा और विधान परिषद दोनों की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद की गई। आधिकारिक अनुमानों के मुताबिक, राज्य एक हफ़्ते तक चलने वाले सत्र पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

इस खर्च में मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों और सहायक कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कार्यालय की मरम्मत और सुविधाओं को सुधारना शामिल है। विधायकों, सांसदों और उनके निजी सहायकों के खाने के लिये खास तौर पर लगभग 40 लाख रुपये दिये गये हैं।

सत्र में विधायी काम, विभाग के कामकाज की समीक्षा और राज्य के ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा शामिल होगी।

स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता 21 दिसंबर तक लागू रहने की वजह से सत्र के दौरान बड़ी नीति घोषणाएं कम होने की उम्मीद है।

विधानसभा सत्र में किसानों की परेशानी, महंगाई, नागरिक चिंताएं और दूसरे जनहित के मामले छाए रहने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित