चंद्रपुर , अक्टूबर 25 -- महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक 58 वर्षीय किसान की बाघ के हमले में मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की।
मृतक की पहचान वासुदेव सीतकुरा वेठे के रूप में हुई है। वह नागभीड़ तहसील के तालोधी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आकापुर गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, वासुदेव अपने खेत में धान की फसल देखने गए थे, तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से उसी क्षेत्र में बाघ को कई बार देखा गया था, लेकिन वन विभाग ने कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित