लखनऊ , नवम्बर 09 -- उराजधानी लखनऊ में नगर निगम ने हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौराहा कर दिया, लेकिन अब इस पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

नगर निगम के प्रस्ताव पर बने नए स्वागत द्वार (गेट) पर रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा महापौर सुषमा खर्कवाल का नाम या तस्वीर नहीं है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य ( एमएलसी) सदस्यों ने नाराजगी जतायी है।

इस द्वार पर भाजपा एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान और रायबरेली की गौरीगंज सीट से समय समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह की तस्वीर लगाई गयी है।

लालबाग वार्ड के पार्षद सुशील कुमार तिवारी 'पम्मी' ने कहा, "चौराहे का नाम बदलने का प्रस्ताव मैंने नगर निगम सदन में रखा था, जिसे पास कराया गया। यह नगर निगम का निर्णय था, लेकिन अब बोर्ड पर हमारे सांसद एवं रक्षा का नाम तक नहीं है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसे सदन में उठाएंगे।"भाजपा पार्षदों ने कहा कि बोर्ड पर जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हैं, वहीं दूसरी ओर श्री सिंह, श्री पाठक, और श्रीमती खर्कवाल की तस्वीरें भी होनी चाहिए थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित