ठाणे , नवंबर 21 -- महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन में टकराव कम करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बार-बार कोशिशों के बावजूद ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिसका नतीजा ठाणे में शिवसेना (शिंदे गुट) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के रूप में सामने आया है।
दोनों पार्टियों ने यहां शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी। बताया जा रहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओ ने बेसिक सर्विसेज़ फॉर द अर्बन पुअर (बीएसयूपी) की आवासीय परियोजना की साइट्स पर जश्न मनाया, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतराज जताया।
शिवसेना के कार्यकर्ता (बीएसयूपी) योजना के तहत घरों के रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये की मामूली स्टांप ड्यूटी देने के फैसले का श्रेय उपमुख्यमंत्री एवं शहरी विकासमंत्री एकनाथ शिंदे को दे रहे थे।
शिवसेना सदस्यों के मुताबिक भाजपा के पूर्व पार्षद नारायण पवार ने कथित तौर पर शिवसेना के उप विभागीय प्रमुख महेश लहाने और शाखा प्रमुख हरेश महादिक पर हमला किया। इस घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित