मुंबई , अक्टूबर 22 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बुधवार को कहा कि आगामी मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति के सभी सहयोगी दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे लेकिन पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी, जबकि ठाणे पर चर्चा अभी भी चल रही है।
श्री फड़णवीस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महायुति सरकार में मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जायेगी और यह कदम कैबिनेट फेरबदल के लिए नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के एक साल बाद मंत्रियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए उनके कामकाज का ऑडिट कराया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित