कोल्हापुर , नवंबर 05 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि महायुति गठबंधन के सहयोगी दल आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

श्री फडणवीस ने कोल्हापुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "चूँकि राज्य चुनाव आयोग ने कल चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, इसलिए महायुति के सहयोगी दल एकजुट होकर इन चुनावों का सामना करेंगे।"मुख्यमंत्री यहां पुधारी संपादक प्रतापसिंह जाधव (बालासाहेब जाधव) के 80वें जन्मदिन पर आयोजित सहस्रचंद्र दर्शन समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर सीटों के बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, वहाँ गठबंधन के सहयोगी दल उचित निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, "महायुति के तीनों सहयोगी एक साथ खड़े हैं और मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता एक बार फिर हम पर भरोसा करेगी।"गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजीत पवार गुट) है।

उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के विदर्भ दौरे के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि ठाकरे विदर्भ का दौरा कर रहे हैं, लेकिन वे विकास कार्यों के बारे में बोलने के बजाय केवल दूसरों की आलोचना करते हैं।" उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल स्थानीय निकाय चुनावों को स्थगित करना चाहते थे। 'दुबार मतदाताओं' पर राज्य चुनाव आयोग से जवाब मांगने की विपक्ष की मांग पर श्री फडणवीस ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के अनुसार अब चुनाव स्थगित करना संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित