अंबिकापुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक बार फिर चाकूबाज़ी की एक वारदात में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महामाया मंदिर के निकट एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे हैं।
घटना के विवरण को लेकर पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के बीच अंतर देखने को मिल रहा है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार हमला सीधे मंदिर परिसर के अंदर हुआ बताया जा रहा था। हालाँकि, पुलिस ने इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि वास्तविक वारदात मंदिर परिसर के बाहर हुई, जिसके बाद घायल युवक सहायता के लिए मंदिर परिसर में पहुँचा।
घटना मंदिर परिसर के बाहर हुई है। पीड़ित युवक कई वर्षों से मंदिर में नारियल फोड़ने का काम करता था। हमलावरों ने उस पर दो बार चाकू से वार किया। घटना की तहकीकात की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित