रायपुर , नवंबर 17 -- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सोमवार को रायपुर-भिलाई रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग सिस्टम, कर्व, समपार फाटक तथा क्रॉसिंग पॉइंट्स की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया गया। उन्होंने गति प्रतिबंधों, संरक्षा मानकों एवं परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की भी समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल स्थित मेमू कार शेड, भिलाई के लेआउट का निरीक्षण करते हुए कार्यों के दौरान सुरक्षा सावधानियों के पालन पर बल दिया। मशीनों के रखरखाव को मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान पेन्यूमेटिक टेस्ट रूम, इलेक्ट्रिकल टेस्ट रूम, ईएमसी टेस्ट बेंच तथा मेमू सवारी डिब्बों का निरीक्षण करते हुए वॉशरूम की स्वच्छता व्यवस्था का भी आकलन किया गया।
महाप्रबंधक ने संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी, बीएमवाई का निरीक्षण कर विभागीय संरक्षा संगोष्ठी में सहभागिता की। उन्होंने बेहतर समन्वय, जिम्मेदारी एवं संरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं उनके परिजनों से बातचीत कर रेस्ट से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
संगोष्ठी में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड एवं संरक्षा विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। फूट प्लेट इंस्पेक्शन, निर्धारित गति का पालन, इमरजेंसी ब्रेक, व्हिसिल कोड एवं ट्रेन मैनेजर-लोको पायलट के बीच बेहतर कम्युनिकेशन पर विशेष जोर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित