राजनांदगांव , दिसम्बर 27 -- छत्तीसगढ़ में वार्ड भ्रमण एवं नागरिक संवाद की कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव ने शनिवार सुबह लखोली क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लखोली स्कूल मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

मैदान में खेलते बच्चों और युवाओं को देखकर महापौर यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों का खेलों की ओर रुझान बने रहना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है।"खिलाड़ियों ने मैदान की समस्याओं से महापौर को अवगत कराते हुए बताया कि मैदान का समतलीकरण आवश्यक है तथा रात्रिकालीन खेल गतिविधियों के लिए हाईमास्ट लाइट की आवश्यकता है। इसके साथ ही मैदान में स्थित एक बंद भवन के मरम्मत कर वहां जिम सामग्री स्थापित करने तथा बस्ती की ओर स्थित बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग भी रखी, जिससे कचरा फेंकने की समस्या से निजात मिल सके।

श्री यादव ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र के पार्षद डीलेश्वर प्रसाद साहू, गिरजा संतोष निर्मलकर, संतोष साहू, रीना सिन्हा एवं चंद्रशेखर लश्करे द्वारा भी ध्यान आकर्षित कराया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मांगों को लेकर विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अवगत कराया जाएगा तथा हाईमास्ट लाइट, जिम सामग्री सहित अन्य आवश्यक कार्यों हेतु प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर आशीष सोरी, विनोद साहू, प्रकाश यादव, कादिर खान, उमेश साहू, गौरव सोरी एवं मोनू साहू सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित