राजनांदगांव, 03 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महापौर मधुसूदन यादव ने आज सुबह ग्रामीण वार्ड रेवाडीह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों से सीधे संवाद कर बिजली, पानी, सफाई एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने कांजी हाउस रोड में नाली नहीं होने के कारण जल निकासी की समस्या से अवगत कराया। साथ ही मेन रोड से फरहद चौक तक पर्याप्त विद्युत खंभे नहीं होने से अंधेरे और आवागमन में हो रही परेशानी की शिकायत भी की। महापौर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम की प्रक्रिया के तहत कांजी हाउस रोड में शीघ्र नाली निर्माण कराया जाएगा तथा विद्युत व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा।
महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीण वार्ड में संक्रामक बीमारियों की संभावना को रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित