जयपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा है कि महापुरुषों के सिद्धांतो को जीवन में उतारने की आवश्यकता हैं।

श्रीमती दिया कुमारी गुरुवार को जयपुर स्थित गांधी वाटिका का दौरा किया और उन्होंने महात्मा गांधी और श्री शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर महात्मा गांधी की जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित "संस्कृतिक सृजन पखवाड़ा" के तहत आयोजित "गांधी ड्रीम, मोदी विजन: आत्मनिर्भर भारत" कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने "विकसित भारत 2047" विषय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस मौके उन्होंने कहा, "गांधीजी ने हमें स्वदेशी और अहिंसा की प्रेरणा दी है। हमें अपने जीवन में इन आदर्शों को उतारना चाहिए और विदेशी वस्तुओं की बजाय स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को हमारे इतिहास, विरासत, त्योहारों और संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अपनी जड़ों से जुड़ सकें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे ऐतिहासिक स्थलों और संग्रहालयों का भ्रमण करें और उनके संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित