समस्तीपुर , जनवरी 02 -- बिहार में समस्तीपुर शहर के गांधी स्मारक स्थल पर शुक्रवार को महान रंगकर्मी एवं लेखक सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर जनवादी लेखक संध के तत्वधान में एक स्मृति-सभा का आयोजन किया गया।
जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम एवं जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के जिला सचिव चन्द्रेश्वर राय ने इस अवसर पर आयोजित स्मृति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सफदर हाशमी एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा का नाम है। उन्होंने कहा कि रंगकर्मी सफदर हाशमी ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों के साथ जीवन के अंतिम समय तक सीधा संवाद किया और प्रेम-मोहब्बत का पैगाम दिया।
इस अवसर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता मनोज गुप्ता, खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव रामाश्रय महतो, किसान सभा के जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, एटक के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार देव समेत साहित्यकार एवं कवियों ने स्व.सफदर हाशमी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्वांजलि दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित