जालंधर , नवम्बर 22 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले ने शनिवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), जालंधर में आयोजित प्रेरणादायी 'यूथ टॉक्स' कार्यक्रम में छात्रों को भारत की सीमाओं की रक्षा में सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत जानकारी साझा की।
एलपीयू की चांसलर कर्नल डॉ. रश्मि मित्तल, वाइस चांसलर एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कैंपस में बीएसएफ एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया।
डॉ. फुलझेले ने जेन-ज़ी की आकांक्षाओं और डिजिटल समझ की सराहना करते हुए छात्रों को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र-निर्माण एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। उन्होंने बीएसएफ अभियानों के वास्तविक अनुभव साझा किए, जिनमें हालिया 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख भी शामिल रहा, जिसने बीएसएफ जवानों के साहस, अनुशासन और प्रतिबद्धता को उजागर किया।
इस वर्ष को बीएसएफ अपने स्थापना के हीरक जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सशस्त्र बलों में करियर के अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया और भर्ती परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन भी दिया। वहीं, एक्सपो में छात्रों ने बीएसएफ के उपकरणों और शस्त्रों के प्रदर्शन को भी नज़दीक से देखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित