जालंधर , अक्टूबर 20 -- पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलजेले ने रविवार शाम को गुरदासपुर सेक्टर की सीमा पर सैन्य कर्मियों के साथ दीपावली मनायी।

इस अवसर पर उनके साथ उप महानिरीक्षक श्री जसविंदर कुमार बिरदी और बटालियनों के कमांडेंट भी शामिल हुए।

समारोह में दीप प्रज्वलन, मिठाइयाँ बाँटना, आतिशबाजी और एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बाद सीमा पर तैनात जवानों के साथ रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित