बलौदाबाजार , नवम्बर 20 -- ) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर मिलावटी एवं मानक विरुद्ध खाद्य पदार्थों पर की जा रही कार्रवाई के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने ग्राम मटिया स्थित 'महानदी जल' पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर फर्म संचालक गजपाल साहू को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जांच टीम का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंचन वर्मा ने किया। टीम के अनुसार फर्म में बनाए जा रहे महानदी जल के पाउचों में निर्माण तिथि, एक्सपायरी डेट, बैच नंबर जैसी अनिवार्य जानकारियां दर्ज नहीं थीं, जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। इसे मिथ्याछाप की श्रेणी में मानते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित