जलगांव , नवंबर 12 -- वाराणसी से मुंबई आ रही महानगरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22178) में 'बम विस्फोट होगा' का दावा करने वाले एक संदेश के मिलने के बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी।

रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने इस संदेश का तुरंत संज्ञान लेते हुए बम निरोधक दस्ते को बुला लिया और जांच शुरू कर दी गयी। अधिकारियों ने गहन जांच के बाद पुष्टि की कि यह संदेश झूठा था। यह संदेश ट्रेन के एक शौचालय में ही लिखा था।

हाल ही में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में हुए बम विस्फोट के बाद इस तरह की धमकी से रेल कर्मचारियों और यात्रियों के बीच डर का माहौल बन गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी। रंगीन चाक से लिखे इस संदेश में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद', 'आईएसआई ज़िंदाबाद' और 'बम फटेगा' जैसे नारे लिखे हुए थे।

यात्रियों ने जैसे ही यह संदेश देखा तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित किया। रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत ट्रेन की पूरी जांच की और कुछ यात्रियों से पूछताछ भी की।

यह पुष्टि हो जब गयी कि कोई वास्तविक खतरा नहीं है, तब जाकर यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित