लखनऊ , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सात दिवसीय महादेवा महोत्सव 2025 का आयोजन 17 नवंबर से किया जाएगा।
उन्हाेंने कहा कि बाराबंकी जनपद के सूरतगंज ब्लॉक स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में 17 से 23 नवम्बर 2025 तक सात दिवसीय महादेवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आस्था, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विविधता का यह महोत्सव वर्षों से प्रदेश और देशभर के श्रद्धालुओं का केंद्र रहा है। इस वर्ष भी 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना व्यक्त की गई है। आगंतुकों में स्थानीय भक्तों के साथ-साथ बहराइच, गोंडा, लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या विशेष रूप से अधिक रहती है।
उन्होंने कहा कि महोत्सव के कारण बाराबंकी जिला धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। महोत्सव से स्थानीय व्यापार, होटल और होम-स्टे, परिवहन, भोजनालय, हस्तशिल्प तथा बाजारों को उल्लेखनीय आर्थिक लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुदृढ़ सड़क नेटवर्क, बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित वातावरण ने ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु बाराबंकी जिले में 32 होमस्टे संचालित हैं, जिनमें से नौ होमस्टे लोधेश्वर मंदिर के आसपास कार्यरत हैं। ये आगंतुकों को स्थानीय संस्कृति, ग्रामीण जीवनशैली, पारंपरिक भोजन और आतिथ्य का अनुभव प्रदान करते हैं। मंदिर क्षेत्र में स्थित "लोधेश्वर फार्म स्टे" पर मधुमक्खी पालन, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग को देखने का भी अवसर मिलता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलता है।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भोजपुरी जगत के लोकप्रिय कलाकार अक्षरा सिंह, समर सिंह और शिल्पी राज, गजल गायक कुमार सत्यम, कथावाचक आचार्य शांतनु जी महाराज, तथा कवि डॉ. विष्णु सक्सेना अपनी प्रस्तुति देंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य, लोकगीत/भजन, आल्हा उदल, जवाबी कीर्तन, नाटक, जादू और विभिन्न पारंपरिक लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित