जयपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस के समस्त नेता एवं कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

श्री डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से कहा कि केन्द्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार एवं राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान जो जनकल्याणकारी योजनायें शुरू की थीं, वे सभी महात्मा गांधी की भावनाओं के अनुरूप जनसेवा को समर्पित थीं, लेकिन जबसे केन्द्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है, तब से इन योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डालकर जनता के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) वाले शिक्षा के मंदिर में शस्त्र पूजन का आयोजन कर रहे हैं जो गलत है। शिक्षा के मंदिर में केवल शिक्षा होनी चाहिए न कि शस्त्र की पूजा। शांतिपूर्वक संवैधानिक अधिकारों के तहत् जब विद्यार्थी इसका विरोध करते हैं तो उन्हें शस्त्रों से मारपीट करके घायल किया गया और पुलिस में इसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कि, जबकि कई छात्र बुरी तरह से घायल है, उनके शरीर पर हथियारों के घाव के निशान साफ देखे जा सकते हैं।

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पं. गिरिराज बालोरिया ने भजन प्रस्तुत किए, सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरूवाणी, फादर विजय पॉल ने बाईबल और कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतों को पढ़ा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस पार्टी के विधायक और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित