जयपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के आदर्श हमारी जीवन प्रेरणा है। श्री बागडे ने गुरुवार को गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजभवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा और श्री शास्त्री की छवि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और इस अवसर पर यह बात कही। उन्होंने श्री शास्त्री की ईमानदारी, नैतिकता और सादगी के आदर्श भी जन जन को अपनाने का आह्वान किया।

इसके अलावा श्री बागडे से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुलाकात कर उन्हें विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी l राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान श्री बागडे से उन्होंने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित