पटना , अक्टूबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव को बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को निशाना साधते हुये कहा कि महागठबंधन ने सबसे बड़े ठग को नेतृत्व करने के लिए चुना है।
श्री आलोक ने आज यहां भाजपा मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि आईआरसीटीसी होटल के मामले में तेजस्वी यादव आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकारी होटल को निजी क्षेत्र के व्यक्ति को देने के बदले में पटना में साढ़े तीन एकड़ जमीन ली गई। जब इस पर मॉल बनाने की शुरुआत की गई, तो उसमें मिट्टी भी संजय गांधी जैविक उद्यान से भरी जा रही थी। उन्होंने फेयर ग्रो होल्डिंग कंपनी की चर्चा करते हुए कहा कि टिस्को का साढ़े तीन कट्ठा में बना मकान उसने अपने नाम करवा लिया। 29 साल की उम्र में तेजस्वी यादव के पास पांच मकान, 47 जमीन के टुकड़े सहित कुल 52 संपत्तियां हैं। कई मामलों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले दर्ज किए हैं और वह आरोपी हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहले तेजस्वी यादव को खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए। भ्रष्टाचार का चस्का इन्हें बचपन से ही लग गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 में लालू यादव के बड़े भाई मंगरु यादव थे। उनकी करीब साढ़े चार कट्ठा जमीन भी उनके बेटे से तेजस्वी और तेजप्रताप के नाम से लिखवा लिया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की कई संपत्तियों को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया गया है, जिनकी कीमत करीब साढ़े आठ हजार करोड़ आंकी गई है। सारे दस्तावेज अदालत में जमा है।
भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने नामांकन के समय एफिडेविट में अपनी इन कंपनियों का नाम नहीं दिया है। इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अगर राजद सत्ता में आएगी तो केवल लूट मचाएगी। उन्होंने महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 243 सीटों पर 243 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन 254 उम्मीदवारों के साथ लठबंधन कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित