पटना , अक्टूबर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन ने मंगलवार को अपना साझा घोषणापत्र जारी कर दिया।

इस अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, 'हम सभी को मिलकर नया बिहार बनाना है। आज हम संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं और इसमें किये गये वादों को किसी भी हाल में पूरा किया जायेगा।

वीआईपी प्रमुख श्री सहनी ने कहा कि यह घोषणापत्र केवल चुनावी वादों का दस्तावेज नहीं है, बल्कि जनता से लिया गया प्राण है।

उन्होंने कहा कि, 'हम लोगों ने जो भी संकल्प लिया है उसे निश्चित तौर पर पूरा किया जायेगा। आगामी 25 से 30 साल तक हम जनता के बीच रहकर काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।'वीआईपी प्रमुख श्री सहनी ने कहा कि, 'हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हमारा गठबंधन उसी दिशा में काम कर रहा है।'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास कोई ठोस संकल्प या नई सोच नहीं बची है। पिछले 20 साल में उन्होंने जो काम किये हैं उससे ऐसा लगता है कि बिहार में कोई समस्या ही नहीं है। अगर अब वे कोई नया संकल्प लेकर आयेंगे तो लोग उनपर हंसेंगे।

उन्होंने दावा किया कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह राज्य की हर कमी को दूर करने का काम करेगी। बिहार में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की जो भी कमियां हैं उन्हें हमारी सरकार दूर करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित