लखनऊ , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार में आने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार लोगों को सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि देने के उद्देश्य के साथ काम करेगी।

डॉ निषाद ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि "महागठबंधन कोई फार्मूला अपना लें, बिहार में राजग सरकार ही आएगी। मैं पहले भी कहा था कि 'बटुरेजोगी मठ उजाड़' हैं। किसी भी गठबंधन का एक धर्म और एक सिस्टम होता है, उसके हिसाब से काम होता है। यहाँ तो बिना सिस्टम के ही सारे लोग अपना काम कर रहे हैं। इसलिए यह सब लोग राजनीति को केवल पेशा बना रखा है।"उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राजनीति के नए आयाम शुरू किए हैं, जिसमें जनता को केवल वोट के माध्यम से नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष लाभ, सम्मान और सुरक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। विपक्षी गठबंधनों के किसी भी फार्मूले का बिहार की जनता पर कोई असर नहीं होगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व डॉ. निषाद ने कहा था कि बिहार का मछुआ समाज अब पूरी तरह जागरूक और संगठित हो चुका है। वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने हित-अहित और अनुसूचित जाति आरक्षण के मुद्दे को ध्यान में रखकर ही मतदान करेगा।

उन्होंने कहा था कि मछुआ समाज जानता है कि उनके आरक्षण से जुड़ा मुद्दा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सुलझा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित