पटना, सितंबर 27 -- आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की चुनाव आयोग एवं कानूनी मामलों की समिति की अहम बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक चितरंजन गगन ने की।

बैठक में कांग्रेस से संजय कुमार पांडेय, राजद से मुकुंद सिंह, प्रमोद कुमार राम और मदन शर्मा, भाकपा माले से कुमार परवेज़ और सीपीआई से उदय प्रताप सिंह शामिल हुये।

बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बूथ स्तर पर महागठबंधन की समन्वय समितियां तत्काल गठित की जायें। इसका उद्देश्य मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उसकी गहन जांच- पड़ताल करना और फर्जी वोटरों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 'वार रूम' की स्थापना का निर्णय लिया गया है, जिसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसका मकसद चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना है।

बैठक के अंत में यह विश्वास जताया गया कि महागठबंधन एकजुट, संगठित और रणनीतिक तौर पर मजबूत होकर चुनावी मैदान में उतरेगा और जनता के समर्थन से जीत हासिल करेगा।

महागठबंधन नेताओं ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की रक्षा और जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित