पटना , अक्टूबर 19 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते बिहार में महागठबंधन की खोखली एकता का सच बेनकाब हो गया है।
श्री कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि महागठबंधन के घटक दल अब एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं और ऐसे में महागठबंधन नाम की कोई चीज शेष नहीं रह गई है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की खोखली एकता का ढोंग अब पूरी तरह जनता के सामने उजागर हो चुका है। जिस 'एकता' का दिखावा चुनाव से पहले किया जा रहा था, वह चुनाव नजदीक आते ही बेनकाब हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित