पटना , अक्टूबर 28 -- जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने महागठबंधन के चुनाव घोषणा पत्र को हवा हवाई वायदों एवं झूठ का पुलिंदा बताते हुए मंगलवार को कहा कि इस घोषणा पत्र को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव का प्रण पत्र बताया जाना अत्यंत हास्यास्पद है, क्योंकि जिसने बिहार की राजनीति में यह मुकाम केवल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र होने के कारण हासिल किया हो,जिसे सबकुछ विरासत में मिला हो,वह जनता की आवाज़ बन ही नहीं सकता है।

श्री प्रसाद ने बयान जारी कर कहा कि इस घोषणा पत्र प्रकरण के माध्यम से बिहार की जनता को बरगलाना नामुमकिन है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी झूठे एवं अविश्वसनीय वायदे नहीं किये,उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य का कायाकल्प किया।

श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने नौकरी,रोजगार,सड़कें,बिजली,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य को सम्मानजनक उंचाई दिलाई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित