उज्जैन , अक्टूबर 19 -- दीपावली पर्व के पूर्व देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख एवं प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से आलोकित किया गया है। मंदिर परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
धनतेरस के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में विश्व कल्याण एवं देश में सुख-शांति की कामना के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह, जिला कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासन के प्रथम कौशिक तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित