उज्जैन , दिसंबर 30 -- नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर एवं श्री महाकाल लोक को भव्य और आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डमरू फाउंडेशन द्वारा मंदिर परिसर में लगभग पांच लाख रुद्राक्षों तथा महाकाल लोक में 11 हजार डमरुओं से विशेष सजावट की जाएगी।

सजावट का कार्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के दिशा-निर्देशों, परंपरागत मर्यादाओं एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप किया जाएगा। गुजरात के बड़ोदरा स्थित डमरू फाउंडेशन के सहयोगी इस भव्य सजावट को साकार करेंगे।

डमरू फाउंडेशन द्वारा की जाने वाली यह अनूठी सजावट नववर्ष पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी और मंदिर परिसर तथा महाकाल लोक को अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित