उज्जैन , नवम्बर 16 -- फ़िल्म अभिनेता रवि दुबे और फ़िल्म अभिनेत्री सरगुन मेहता ने आज रविवार तड़के भगवान महाकालेश्वर की प्रतिष्ठित भस्म आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। दोनों कलाकारों ने विधि-विधान के साथ गर्भगृह में भगवान महाकाल का दर्शन किया और भस्म आरती के दौरान श्रद्धा एवं आस्था के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया।

दर्शन उपरांत मंदिर समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने दोनों का स्वागत एवं सम्मान किया। अभिनेता दुबे और मेहता ने चर्चा के दौरान बताया कि वे मंदिर की व्यवस्थाओं से बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के लिए की गई सुगम दर्शन व्यवस्था प्रशंसनीय है और यह अनुभव उनके लिए अत्यंत पवित्र एवं अविस्मरणीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित