जम्मू, सितंबर 30 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर रियासी जिले के कटरा शहर में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
श्री सिन्हा ने पूजा के दौरान सभी नागरिकों की खुशी, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। नवरात्र में महाअष्टमी के दिन देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित