पटना, सितंबर 30 -- बिहार में पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाअष्टमी के शुभ अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों के सुखद जीवन की कामना की। श्री प्रसाद ने मारूफगंज, पटनदेवी और दलहट्टा में माता भगवती की पूजा-अर्चना की और समस्त क्षेत्रवासियों के सुखद जीवन की कामना की। इसके अलावा, उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके बख्तियारपुर और फतुहा के विभिन्न गांव में मां के भव्य दरबार में पूजा-अर्चना की और समस्त देशवासियों की मंगलकामना की।
श्री प्रसाद ने पूजा पंडालों में घूमकर मां भगवती का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने माँ से सभी भक्तों, श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों के सुख शांति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
श्री प्रसाद ने कहा कि मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद से ही क्षेत्रवासियों का जीवन सुखमय और मंगलमय हो सकता है। उन्होंने माँ से सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित