पटना , अक्टूबर 08 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने अमर ग्रंथ रामायण के माध्यम से मानवता, समानता और धर्म के आदर्शों का ऐसा प्रकाश फैलाया जो युगों-युगों तक समाज को मार्गदर्शन देता रहेगा।

डा. जायसवाल ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए रामायण की रचना की। इस महाग्रन्थ में उन्होंने न केवल समाज में समानता, मानवता और धर्म को प्रस्तुत किया बल्कि आदर्श परिवार के मानदंडों को भी उद्धृत किया।

डॉ. जायसवाल ने इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस कार्यक्रम में एडवोकेट जी एस प्रसाद, राजेश रमैया, सहित वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित