महराजगंज , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में थाना कोल्हुई पुलिस ने नेपाल भेजा जा रहा सौ बोरी यूरिया से भरा एक मिनी ट्रक पकड़कर एक युवक गिरफ्तार किया है। जिसका वजन लगभग 5000 किलो बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोल्हुई पुलिस की टीम जोगियाबारी के पास वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान उप निरीक्षक हौसिला प्रसाद तथा उनकी टीम को एक मिनी ट्रक संदिग्ध रूप से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने वाहन को रुकवाया और तलाशी ली तो ट्रक में छिपाकर नेपाल भेजने के लिए रखी गई 100 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शेषमन गौतम(26), निवासी ग्राम नौनिया, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में युवक ने नेपाल भेजने के उद्देश्य से अवैध रूप से यूरिया ले जाने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने मिनी ट्रक सहित बरामद यूरिया को कब्जे में ले लिया है। पूरे प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद माल व गिरफ्तार आरोपी को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर यूरिया समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कोल्हुई पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना भी की।

यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि सीमा पार तस्करी पर मजबूत नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित