महराजगंज , नवंबर 05 -- महराजगंज जिले के घुघली नगर स्थित बैकुंठी धाम की छोटी गंडक में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

भोर से ही घाट पर "हर-हर गंगे", "जय कार्तिकेय" और "हर हर महादेव" के जयघोष गूंजने लगे। सूर्योदय के साथ ही आस्था का सैलाब उमड़ आया, जब हजारों श्रद्धालुओं ने छोटी गंडक के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान, ध्यान और दान कर पुण्य अर्जन किया।

पुरुष, महिलाएं, बच्चे सभी वर्गों के लोगों ने परंपरागत उत्साह के साथ छोटी गंडक के किनारे पर पहुंचकर जल में स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से बैकुंठी धाम क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दीपदान कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। स्थानीय दुकानदारों ने फूल-माला, दीप, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानों से पूरे माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया। इस दौरान बच्चों ने भी मेले का खूब आनंद उठाया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा। नदी किनारे लगाए गए गोताखोर किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित