सिलहट , नवंबर 12 -- महमुदुल हसन जॉय (नाबाद 169), शादमान इस्लाम (80) और मोमिनुल हक (नाबाद 80) की शानदार पारियों के दम पर बंगलादेश ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आयरलैंड को 286 के स्कोर पर समेटने के बाद स्टंप के समय एक विकेट पर 338 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली हैं।
आयरलैंड ने कल के आठ विकेट पर 270 रन आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में आयरलैंड ने मात्र 16 रन जोड़ कर अपने दोनों विकेट गंवा दिये। मैथ्यू हम्फ़्रीज (शून्य) और बैरी मक्कार्थी (21) रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट लिये। हसन मुराद और तैजुल इस्लाम को दो-दाे विकेट मिले। हसन महमुद और नाहिद राणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित