श्रीनगर , अक्टूबर 02 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में भविष्य में सुलह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ रही है क्योंकि वह यहाँ के लोगों के साथ "अपराधियों" जैसा व्यवहार कर रही है।
उन्होंने तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्यालय को कुर्क करने के सरकार के कदम की आलोचना की, जिसकी स्थापना अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने की थी, जिनका 2021 में निधन हो गया।
हैदरपुरा के रहमताबाद स्थित यह इमारत गिलानी का आवास भी थी। पिछले साल बडगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्यालय को कुर्क किया गया था।
सुश्री महबूबा ने गिलानी के कार्यालय की कुर्की को "अमानवीय" और "अफसोस की बात" बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित