अमृतसर , अक्टूबर 14 -- पंजाब में अजनाला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत पांच मुख्य विषयों, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवायें, सामाजिक विकास और बुनियादी ढांचे के अंतर्गत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

श्री धालीवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अमृतसर ज़िले के हर्षा छीना ब्लॉक ने दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया और दिसंबर 2024 में ज़ोन-2 में दूसरा स्थान प्राप्त किया और 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार, जून 2025 की रैंकिंग में अजनाला ब्लॉक ने ज़ोन-2 में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, क्योंकि अजनाला और हर्षा छीना दोनों ब्लॉकों ने संपूर्णता अभियान के तहत एक-एक पैरामीटर में उत्कृष्टता हासिल की है।

इस अवसर पर, श्री धालीवाल ने संपूर्णता सम्मान समारोह के दौरान अजनाला और हर्षा छीना ब्लॉकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान क्षेत्र को बहुत नुकसान हुआ है और अब प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है कि वह प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रयास करें ताकि वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त रोहित गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा पिछड़े ब्लॉकों के विकास के लिए शुरू की गयी पहल के तहत अमृतसर जिले के दो ब्लॉकों, अजनाला और हर्षा छीना का चयन किया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पांच मुख्य विषयों, सामाजिक विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को 11 विभागों के साथ जोड़कर विकास की दिशा निर्धारित की गयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से इन विषयों के साथ जुड़कर कार्य में तेज़ी लाने की अपील की।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत देश भर के 328 जिलों के 500 ब्लॉकों का चयन किया गया था। डेटा आधारित शासन, प्रदर्शन रैंकिंग और निगरानी के आधार पर अजनाला ब्लॉक ने राष्ट्रीय स्तर पर 24वां और उत्तरी क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनकी निरंतर कड़ी मेहनत का परिणाम है और उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि हर्षा छीना ब्लॉक ने स्वास्थ्य क्षेत्र के मानकों में पूर्णता प्राप्त की है, जबकि अजनाला ब्लॉक ने पोषण अभियान के तहत अपने मानकों को पूरा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित