रायगढ़, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा है कि महतारी वंदन योजना माताओं के सम्मान और स्वाभिमान को सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह योजना किसी आर्थिक बोझ या बिजली बिल के झटके के जरिए चपत लगाने की नीति नहीं है, बल्कि महिलाओं को सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का प्रयास है।

श्री पाणिग्राही ने कहा कि सोलर पैनल योजना अपनाकर लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं और साथ ही सब्सिडी का लाभ लेकर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने शुक्रवार शाम यहां जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाणिग्राही ने बताया कि 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। यह अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन तक आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा,"कोरोना काल में भारत ने आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए स्वदेशी वैक्सीन बनाकर न केवल अपने नागरिकों को बचाया बल्कि विश्व के कई देशों के लिए जीवनरक्षक साबित हुआ।"श्री पाणिग्राही ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब किसी भी चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। अंतरिक्ष अनुसंधान में भी भारत ने अपना स्वतंत्र प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए सेमिनार और सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, डिजिटल इंडिया के तहत स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने अपील की कि जिस तरह स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बना, उसी तरह स्वदेशी अपनाओ, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करो अभियान को भी जन आंदोलन बनाया जाए ताकि भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित