पटना, सितंबर 27 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा सम्मेलन को 'चुनावी नाटक ' करार दिया और कहा कि राजद और कांग्रेस के लोग किसी भी समाज के हितैषी नहीं हैं और उनकी सारी कवायद एक परिवार तक सिमटी हुई है।
श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि आज तेजस्वी यादव जिन कर्पूरी ठाकुर का नाम पर सम्मेलन कर सुर्खियां बटोरने की जुगत में जुटे हैं, उनके पिता लालू प्रसाद खुद श्री ठाकुर को उनके जीवनकाल में अपमानित करते रहे। अपने 15 साल के शासन में तेजस्वी के माता-पिता केवल कर्पूरी ठाकुर की विरासत हथियाने के चक्कर में जुटे रहे, लेकिन उनकी शुचिता, ईमानदारी और सामाजिक न्याय की सोच का हर कदम पर गला घोंटने में लगे रहे।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व.कर्पूरी को वास्तविक सम्मान भी दिया और उनकी सोच को धरातल पर भी उतारा है। हमारी डबल इंजन सरकार ने कर्पूरी को 'भारत रत्न' से सम्मानित भी किया और उनके विचारों पर चलते हुए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के प्रयासों से ही पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के पुरूष-महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित