रायपुर , नवंबर 04 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई वृद्धि के विरोध में आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में यह प्रदर्शन नलघर चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान "पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, उत्पादन हमारा तो बिजली महंगी क्यों?" के नारे गूंजते रहे।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि राज्य सरकार जनता की पीड़ा को नज़रअंदाज कर रही है। जनता महंगे बिजली बिलों से परेशान है, जबकि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने कलेक्टर और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है, फिर भी जनता को महंगी बिजली देना अन्याय है। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार और पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया। उपाध्याय ने कहा कि सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है और निजी उद्योगपतियों से ऊंचे दामों पर बिजली खरीदकर घाटे का हवाला दे रही है।
प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि पार्टी ने पहले भी 3 जुलाई 2025 को बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता के हित में दरों में कमी नहीं की, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित