श्रीनगर , जनवरी 16 -- जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और भाजपा नेता दरख्शां अंद्राबी ने शुक्रवार को कहा कि मस्जिदों और इमामों की प्रोफाइलिंग को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया केवल धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा के उद्देश्य से की जा रही है।
कश्मीर में इस मुद्दे पर जारी विवाद के बीच, जहां कई राजनीतिक नेताओं ने पुलिस की इस कवायद को धार्मिक मामलों में दखल बताया है, सुश्री अंद्राबी ने कहा, "जब सरकार या पुलिस सत्यापन कर रही है, तो इसमें राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे लोगों को नुकसान पहुंचे।"दस्तावेजीकरण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सत्यापन आवश्यक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित