वाशिंगटन , नवंबर 07 -- दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क एक हजार अरब डालर का वेतन पैकेज पाने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन सकते हैं।

मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अमेरिकी कंपनी टेस्ला के शेयर धारकों ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री मस्क के लिए एक ट्रिलियन डालर(एक हजार अरब डालर ) के पैकेज को मंजूरी प्रदान की है, लेकिन इसके लिए अगले एक दशक में कारोबार के लिये तय कुछ लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। श्री मस्क अगर कंपनी के शेयर धारकाें की उम्मीद पर खरे उतरे तो वह एक हजार अरब डालर का पैकेज पाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित