कोलकाता , नवंबर 06 -- हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और प्रसिद्ध गायिका आरती मुखर्जी को 31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर गुरूवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंग विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
दशकों से अपने शानदार अभिनय और अद्वितीय संवाद अदायगी के लिए माने जाने वाले 79 वर्षीय श्री सिन्हा को इस भव्य समारोह में हिंदी सिनेमा के सबसे करिश्माई व्यक्तित्वों में से एक बताया गया।
वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा जैसे ही पुरस्कार ग्रहण करने के लिए खड़े हुए खचाखच भरे 'धनाधन्य सभागार' में उनकी फिल्मों के क्लिप चलाए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित