कुआलालंपुर , नवंबर 24 -- मलेशिया सरकार अगले वर्ष 2026 से देश में 16 साल से कम उम्र के लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने जा रहा है।
'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने मलेशिया के संचार मंत्री फहमी फजिल के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक श्री फजिल ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उम्र की सही जांच (एज वेरिफिकेशन) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा "हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल तक सभी प्लेटफॉर्म प्रदाता ईकेवायसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) लागू करने के लिए तैयार हो जाएंगे। उम्र सत्यापन प्रणाली लागू करने के अलावा आने वाले महीनों में प्लेटफॉर्म्स और जनता से विचार-विमर्श करके अनुपालन निगरानी तंत्र (कंप्लायंस मॉनिटरिंग मैकेनिज्म) की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जायेगी।"गौरतलब है कि गत अक्टूबर में मलेशियाई सरकार ने साइबर बुलिंग, ऑनलाइन ठगी और इंटरनेट के जरिए यौन हिंसा से किशोरों की रक्षा करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया की न्यूनतम उम्र 13 साल से बढ़ाकर 16 साल करने का फैसला लिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित