नयी दिल्ली/कोच्चि , दिसंबर 08 -- मलयालम अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पार्वती थिरुवोथु सहित कई कलाकारों ने अभिनेता दिलीप के यौन शोषण मामले में बरी होने पर अपना दुख जताया।

अभिनेत्री पार्वती ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम ध्यान से लिखी गई एक स्क्रीनप्ले को इतनी बेरहमी से सामने आते देख रहे हैं। इंसाफ क्या होगा?" एर्नाकुलम की प्रमुख सत्र अदालत ने अपने फैसले में पहले छह आरोपियों को कई मामलों में दोषी पाया, जबकि मामले के आठवें आरोपी दिलीप को बरी कर दिया।

रीमा कलिंगल और रेम्या नाम्बीसन समेत कई मलयालम फिल्म अभिनेत्रियों ने पीड़िता के साथ एकजुटता दिखाई और अभियान की टैगलाइन 'अवलकोपम' (हम उसके साथ खड़े हैं) शेयर की, जिसे असल में 2017 में यौन शोषण मामले के बाद वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (डब्ल्यूसीसी) ने शुरू किया था।

नवंबर 2017 में बनी डब्ल्यूसीसी, परामर्श और नीतिगत पहल के जरिए सिनेमा में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, बिना भेदभाव वाला और प्रोफेशनल माहौल बनाने का काम करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित