पटना , नवंबर 23 -- राजधानी पटना के दीघा घाट से कंगन घाट के बीच गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर पर्यटकों को आकर्षित करने वाली डबल डेकर बस सेवा के परिचालन समय में बदलाव किया गया है।

बढ़ती ठंड की वजह से सुबह के समय पर्यटकों की संख्या घटने लगी थी, जिसके कारण विभाग ने अब बस के संचालन को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सीमित कर दिया है।

हालांकि, पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एक विकल्प भी दिया है। यदि 10 से 15 पर्यटक एक साथ बुकिंग कराते हैं, तो उनके लिये बस को सुबह 7 से 8 बजे के बीच किसी भी सुविधाजनक समय पर उपलब्ध कराया जा सकता है। पहले यह बस सुबह 10 बजे से चलती थी।

मरीन ड्राइव पर यह डबल डेकर बस पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। अब तक 2245 पर्यटक इस बस से सैर कर चुके हैं, जिससे विभाग को 2,14,900 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

डबल डेकर बस में कुल 40 सीटें हैं, जिसमें 20 नीचे और 20 ऊपर हैं। सुविधाओं के मामले में भी यह बस काफी आकर्षक है। बस में टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और प्रशिक्षित गाइड भी है, जो यात्रा के दौरान रास्ते के दर्शनीय स्थलों की जानकारी पर्यटकों को देते हैं, जिससे सफर और भी रोचक बन जाता है।

पर्यटकों के लिये यह सैर न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि किफायती भी है। बस में एक तरफ सफर करने का किराया 50 रुपया है और दोनों तरफ का किराया 100 रुपया है।

गंगा पथ की खूबसूरत लोकेशनों को नजदीक से देखने का यह मौका पर्यटकों को खूब लुभा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित