जयपुर , नवंबर 14 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने चिकित्सकों के मरीजों को युगानुकूल, सस्ती और सुलभ चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा है कि यूरोलॉजी से संबद्ध वैश्विक चिकित्सा अनुसंधानों का लाभ सुदूर क्षेत्रों के आम लोगों को कैसे मिले, इसके लिए भी प्रभावी प्रयास किए जाने चाहिए।

श्री बागडे शुक्रवार को यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूरोलॉजी से जुड़े मूत्र संक्रमण, गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट संबंधी रोग आधुनिक असंयमित जीवन शैली की देन है। समय रहते इस तरह के रोगों के उपचार और इनसे जुड़ी जटिलताओं के बारे में चिकित्सकीय जागरूकता का प्रसार जरूरी है।

उन्होंने चिकित्सा को सेवा कार्य बताते हुए कहा कि चिकित्सा कर्मी अपने ज्ञान व कौशल का उपयोग मानवता की सेवा में करें। उन्होंने पिछड़े इलाकों, गांवों, आदिवासी व जनजाति क्षेत्रों में यूरोलोजी से संबद्ध रोगों की जानकारी के साथ उपचार की सेवाएं कैसे बढ़े, इस पर भी वृहद स्तर पर चिंतन करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित