रायपुर , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा माता शाकम्बरी जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर के घड़ी चौक में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए। श्री शर्मा ने माता शाकम्बरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मरार पटेल समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों को निःशुल्क सब्जियों का वितरण भी किया।

समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मरार पटेल समाज एक उद्यमी, संगठित एवं सुव्यवस्थित समाज है, जिसने अपने श्रम और मेहनत के बल पर समाज में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि बाड़ी उत्पादन से लेकर देश के बड़े बाजारों तक समाज के उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में शाकम्बरी बोर्ड का गठन किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम आज स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि मरार पटेल समाज की सबसे बड़ी विशेषता इसकी सहकारिता की भावना है, जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति में स्वाभाविक रूप से विद्यमान है। इसी सामूहिक भावना के साथ आगे बढ़ते हुए समाज और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने माता शाकम्बरी से प्रार्थना करते हुए कहा कि माता की कृपा से सभी के घरों में धन-धान्य की वर्षा हो, खेत-खलिहान लहलहाते रहें, नागरिक स्वस्थ एवं सुखी रहें और छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर गांव, गरीब, किसान और श्रमिक के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित