छत्रपति संभाजीनगर , अक्टूबर 06 -- महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के कई ज़िलों में सोमवार को भारी बारिश से जनजनीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया और परभणी ज़िला इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही इस क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। आज सुबह चार बजे से सात बजे के बीच मूसलाधार बारिश हुयी । परभणी के बाद धाराशिव और बीड ज़िलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की सूचना मिली। परभणी में मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया, कई घरों में बारिश का पानी घुस गया और सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए। सुबह लगभग चार बजे से पांच बजे तक, परभणी शहर और उसके आसपास के इलाकों में तेज़ बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित