छत्रपति संभाजीनगर , अक्टूबर 08 -- महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में अगले दो दिनों के दौरान विभिन्न स्थानों पर बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बारिश को लेकर कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के विभिन्न जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आठ से 11 अक्टूबर के बीच मराठवाड़ा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है।
छत्रपति संभाजीनगर और जालना जिल में आठ अक्टूबर को गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं, जबकि लातूर और उस्मानाबाद (धाराशिव) जिलों में आठ और नौ अक्टूबर को ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है।
विभाग ने अगले चार से पांच दिनों में मराठवाड़ा में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान लगाया है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, ठाणे, पालघर, कोंकण तटीय क्षेत्र और पूर्वी विदर्भ के कुछ हिस्सों में अपेक्षाकृत भारी वर्षा का अनुमान है।
रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, धाराशिव, लातूर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली के लिए विशेष रूप से येलो अलर्ट जारी किया गया है जहां गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित